रायसेन आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध कच्ची शराब जब्त

Published on -

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन (Raisen) में आबकारी विभाग (Excise Department) को बड़ी सफलता हांथ लगी है। जहां लाखों की अवैध कच्ची शराब (illicit liquor) जब्त की गई है। वहीं जब्त की गई शराब को विभाग द्वारा नष्ट भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…भोपाल में दिव्‍यांगों के लिए आयोजित हुआ विशेष ड्राइव इन वैक्सीनेशन कैंप

गौरतलब है कि जिले में पूर्ण कर्फ्यू के कारण शराब दुकानें बंद थी। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में देशी कच्ची और अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। जिसके बाद रायसेन जिले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशक एवं जिला आबकारी अधिकारी दीपक रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 2 महीनों में लगभग 90 लाख रूपए की महुआ लेशन कच्ची देशी अवैध शराब जब्त की गई है। और इसी कड़ी में सोमवार को भी लाखों की अवैध कच्ची शराब को जब्त कर नष्ट किया गया है। इधर जिला आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा का कहना है कि हम हमेशा ऐसे मामलों में मुहिम चलाकर कार्रवाई करते हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News