Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

रतलाम में सेल्समैन की मनमानी से कोरोना काल में राशन के लिए परेशान हो रहे हैं ग्रामीण

रतलाम, सुशील खरे। पूरे मप्र (MP) में कोरोना (Corona) ने जनता को परेशान कर रखा है। वही गरीब परिवार भी इस महामारी में दाने-दाने को मोहताज है। वहीं शासन- प्रसाशन गरीबों की मदद के लिए तमाम प्रयास कर रह हैं, लेकिन कुछ लोग उनके इन प्रयासों पर पलीता लगा देते है। ताजा मामला रतलाम (Ratlam) का है। जहां लॉकडाउन (Lockdown) में अपने बच्चों का पेट भरने के लिए शासन द्वारा दिए जा रहे राशन को लेने के लिए आस-पास के 5 गांवों के लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेने मूंदड़ी आते है। लेकिन सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीणों को खाली हांथ घर लौटना पड़ता है।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी कलेक्टर के सख्त निर्देश, शादी समारोह की सूचना न देने पर इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

राशन के लिए तेज धुप में बैठे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि वो सुबह 8 बजे ही यहां आकर जमीन पर अपना राशन कार्ड रख कर अपना नम्बर लगाते है। और झुलसा देने वाली धूप में तपते रहते है ताकि उन्हें अपने बच्चों के लिए राशन मिल जाए। लेकिन सेल्समैन 12 बजे आकर कुछ लोगों को राशन देकर 1 बजे ताला लगाकर चला जाता है। उसके पुनः वापस आने की उम्मीद में ग्रामीण राशन की आस लगाए घण्टो वहां बैठे रहते है। लेकिन सेल्समैन नहीं आता जिसके बाद ग्रामीण शाम होने के बाद निराश होकर घर चले जाते है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur