रायसेन : नाबालिग छात्रा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल स्वर्ण आभूषणों से भरा बैग लौटाया।

रायसेन, डेक्स रिपोर्ट। रायसेन (Raisen) जिले के उदयपुरा में कक्षा 6 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है जहां आज के दौर में लोग पैसों के लिए चोरी डकैती लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे वहीं दूसरी ओर इस बालिका ने सड़क पर मिले लाखों के आभूषणों को लौटाया जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है छात्रा के इस अंदाज को देखकर आभूषण मालिक ने छात्रा को ₹51000 हजार नगद प्रदान कर छात्रा का सम्मान भी किया।

यह भी पढ़े…गृह मंत्री ने किया भोपाल सेंट्रल जेल का निरीक्षण


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”