रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच नही पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के अलग-अलग अंदाज देखे जाते हैं। कई बार पहले भी देखा जा चुका है कि जो जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद उस जनता के बीच नहीं पहुंचते। जिनकी वजह से वह संसद और विधानसभा में बैठते हैं। ऐसे जनता के बीच से गायब जनप्रतिनिधियों को लेकर कई बार गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाने के मामले देखे जा चुके हैं। एक बार फिर raisen BJP सांसद के गायब होने को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।
दरअसल रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा है। आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सांसद जनता के बीच नहीं आए हैं। क्षेत्र की जनता सांसद की तलाश कर रही है।
Read More: MP College : उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, कॉलेजों का आधुनिकरण, छात्रों को मिलेगा लाभ
इसी को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर सांसद को ढूंढकर लाने की मांग की है। इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा लक्ष्मी नारायण मीणा, जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय, नगर अध्यक्ष उमाशंकर पटेरिया, जिला संगठन मंत्री आरके नरवरिया, राजू चौकीकर, रवि साहू, अजय श्रीवास्तव, मुहीन खान,मनीष सिंह,अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।