Raisen News : हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा स्कूटी सवार युवक, मौत
घटनास्थल पर ही योगेश की मौत हो गई घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Raisen Accident News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ खड़े ट्रक में एक स्कूटी सवार पीछे से घुस गया रफ्तार इतनी तेज थी की स्कूटी सवार युवक के सर में चोट लगने से उसने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी स्कूटी और वह ट्रक में फंसा रहा जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस और लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
यह है पूरी घटना
बता दें कि घटना रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र की है। जो बरेली के वायपास राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर खड़े ट्रक क्रमांक जीजे 19 y 3702 में स्कूटी सवार योगेश विश्वकर्मा पिता प्रदीप विश्वकर्मा 24 वर्षीय अपनी स्कूटी से पेट्रोल भरवाने बाईपास से जा रहा था तभी रोड किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार मृतक युवक का सर बीच में से फट गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतक की स्कूटी भी चकनाचूर हो गई। जिसमें घटनास्थल पर ही योगेश की मौत हो गई घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
संबंधित खबरें -
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा रोज ही जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं है। बीते 15 दिनों में ही रायसेन जिले में 4 एक्सीडेंट हुए हैं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है और यह सभी लोग हेलमेट नहीं पहने थे। अगर यह सभी लोग हेलमेट लगाए होते तो आज इनकी जान बच जाती।