Raisen News : भ्रष्टाचार के मामले में तहसीलदार का विवादित वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने लिया एक्शन

MP News : रायसेन कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए तहसीलदार को हटाया, पैसे मांगने वाले लिपिक को भी निलंबित किया।

Raisen Corruption News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रीय किसान संगठन के किसानों से बात हो रही है। जिसमें किसान की भ्रष्टाचार की शिकायत पर तहसीलदार ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे तहसीदार मुश्किल में फंस गए। उनका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को हटाया तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह को जिला कार्यालय भारत निर्वाचन में अटैच कर दिया। और उदयपुरा के नए तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को नियुक्त किया गया है। वहीं उदयपुरा तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 ओमप्रकाश मोगिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल ग्रामीणजन राजस्व मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारी की शिकायत करने तहसीलदार चौहान के पास पहुंचे थे। तहसीलदार चौहान जब ग्रामीणों की शिकायत सुन कर उन्हें समझाइश दे रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया गया।

Raisen News : भ्रष्टाचार के मामले में तहसीलदार का विवादित वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने लिया एक्शन

Raisen News : भ्रष्टाचार के मामले में तहसीलदार का विवादित वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने लिया एक्शन

 

यह है मामला

बता दें कि उदयपुरा में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह से जब किसानों ने शिकायत की कि सर आपके तहसील कार्यालय में बगैर लेनदेन किये कोई काम नही होता आपके बाबू खुलेआम पैसे ले रहे हैं तब तहसीलदार महोदय का जवाब सुनिये उन्होंने यह तक बता दिया की सारे देश में हो रहा है लेनदेन, इसलिये हमारे कार्यालय में भी होगा हम इसे बंद नही करा सकते यानि तहसीलदार साहब ने प्रमाणित कर दिया कि भ्रष्टाचार सारे देश में है और रिश्वत खोरी खूब चल रही है इसलिये हम क्यों पीछे रहे। गजब हैं तहसीलदार साहब मान गये।