Mon, Dec 29, 2025

Raja Pateria Congress : वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की सफाई, मेरा बयान गलत तरह से पेश किया गया

Written by:Ayushi Jain
Published:
Raja Pateria Congress : वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की सफाई, मेरा बयान गलत तरह से पेश किया गया

Raja Pateria Congress : विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पटेरिया ने अपने पहले वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा पर स्पष्टीकरण दिया है।

स्पष्टीकरण देते हुए पटेरिया ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कार्ड वितरण के दौरान का वीडियो है इस वीडियो में मेरे द्वारा मोदी की हत्या की जो बात है वह गलत तरीके से प्रदर्शित की जा रही है। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं मैं इस तरह की बात नहीं कर सकता।

मेरा आशय राजनीतिक परिवेश को लेकर था जहां संविधान बचाने के लिए मोदी को हराना जरूरी है। अल्पसंख्यकों की दलितों की आदिवासियों की रक्षा करने के लिए और बेरोजगारी हटाने के लिए मोदी को पराजित करना आवश्यक है। मेरा आशय मोदी की हत्या को लेकर बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया है।

आपको बता दें बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने सुबह ट्विटर पर एक वीडियो वायरल किया था जहां राजा पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या जरूरी है हार जरूरी है। पटेरिया का यह स्पष्टीकरण इस वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आया है।