वैक्सीन लगाने गई टीम पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ के ग्राम पसावदा में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करना दो युवकों को भारी पड़ गया है, दोनों युवकों पर सरदारपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि टीम पर हमला करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । आरोपियों के घर की तलाशी भी ली थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े.. MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर बड़ी अपडेट, परीक्षा की तारीख पर सस्पेंस बरकरार, जाने सबकुछ

पुलिस के अनुसार  फरियादी मनीष ग्रेवाल की रिपोर्ट पर पसावदा निवासी संग्राम पुत्र नंदराम एवं मांगीलाल पुत्र नारायण पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। कोरोना अपना विकराल रूप दिखा चुका है और लगातार इसका वेरिएंट लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है उसके बावजूद भी लोग वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे है और तो और वैक्सीन के लिए पहुँच रही टीम पर हमला कर रहे है, ऐसा ही मामला सामने आया है जब राजगढ़ के पसावदा में वैक्सीनेशन के लिए एएनएम सुनीता सोलंकी, ममता डावर, राधा डोडिया, कौशल्या शर्मा, मनीषा ग्रेवाल, यशस्वी ग्रेवाल, वंदना मोहनिया, सीमा बामनिया, आशा वैष्णव, रजनी जोशी पहुंची थी। बस स्टैंड पर दो युवकों ने टीम के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। लकड़ी से टीम के सदस्यों पर हमला कर भगाने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही एसडीएम बीएस कलेश और सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तब तक टीकाकरण नहीं किया, जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंच गई। पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद टीकाकरण आरंभ हो पाया। मौके पर पहुंची पुलिस के संरक्षण में कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई गई। फिलहाल हमला करने वाले दोनों युवकों की पुलिस तलाश कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur