एमपी के इस जिले 16 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, शादी-विवाह में लगाया गया पूर्णतः प्रतिबंध

Lockdown Extended

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh) जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है अब जिले में 16 मई तक लॉकडाउन प्रभावशाली होगा, वही कलेक्टर (Collector) एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में शादी समारोह पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया।

यह भी पढ़ें…इंदौर: कलेक्टर पर आरोप लगा, स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी ने दिया इस्तीफा

राजगढ़ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश अनुसार जिले में कोरोना कर्फ्यू 07 मई 2021 को रात्रि 10:00 बजे तक लगाया गया था। उक्त आदेश में उन्होने आंशिक संशोधन किया है। संशोधन उपरांत जारी आदेश से उन्होने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 16 मई 2021 को रात्रि 10:00 बजे तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही उन्होने जिले में कोविड-19 संक्रमण की संख्या में बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में शादी समारोह पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। वही पहले दिए गए आदेशों के अनुसार ही जिले में आवागमन और चीजों पर प्रतिबन्ध यथावत रहेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur