राजगढ़ में पीलिया का प्रकोप, हर घर में मरीज, 20 दिनों में 200 बच्चे बीमार

Published on -
Jaundice-outbreak-in-Rajgarh-district-patients-in-every-home

राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के राजगढ़ शहर में पिछले कुछ 20 दिनों से पीलिया रोग फैला हुआ है। पीलिया से 20 दिनों में करीब 200 बच्चे बीमार हो चुके है ।शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में 40 बच्चे पीलिया से ग्रसित होकर भर्ती हुए है , जिनका इलाज किया जा रहा है , सभी बच्चों की उम्र 3 से 10 वर्ष की है । जिला अस्पताल के मेडिकल व बच्चा वार्ड में पिछले कुछ दिनों से राजगढ़ में हर घर से पीलिया का एक मरीज  सामने आ रहा है। हालात यह हैं कि इसमें से कई लोग तो भोपाल इंदौर जाकर पीलिया का इलाज करा रहे हैं।

राजगढ़ में आये मरीजो को प्राइवेट जांच करवाना पड़ रहा है क्योंकि जिला अस्पताल राजगढ़ में पीलिया संबंधित जांच की किट तक मौजूद नहीं है, राजगढ़ में फैल रहे पीलिया रोग फैलने का कारण नगर पालिका द्वारा सप्लाई दूषित पानी बताया जा रहा है ,पीलिया रोग को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है । पिछले 20 दिनों से जिला अस्पताल में लगातार पीलिया के मरीज सामने आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में अभी तक करीब 200 से अधिक मरीज इलाज करा चुके हैं। कुछ साल पहले भी राजगढ़ में पीलिया रोग फैला था ,जिसमे कहि लोगो की मौत भी हो गई थी,  इसके बाद भी जवाबदार अधिकारी राजगढ़ में फेल रहे पीलिया रोग को लेकर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News