राजगढ़- पत्रकार पर FIR के विरोध में जिले भर में ज्ञापन, झूठे केस में फंसाने का आरोप

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। वैक्सीन लगवाने गए पत्रकार को वैक्सीन न लगाने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के साथ खबर लिखने से बौखलाए चिकित्सक ने हड़ताल का दबाव बनाकर एट्रोसिटी एक्ट में झूठी शिकायत कर दी। घटना की जानकारी राजगढ़ जिले के पत्रकारों को लगने के बाद जिले भर के कई पत्रकार संगठन एवं स्थानीय प्रेस क्लब सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कर मामला खारिज करने की मांग की गई।

बालाघाट में 20 करोड़ के बड़े मोबाइल फ्रॉड का खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़ा नेटवर्क, कई अरेस्टराजगढ़- पत्रकार पर FIR के विरोध में जिले भर में ज्ञापन, झूठे केस में फंसाने का आरोप


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।