MP News : लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, पटवारी-सेल्समैन सहित 8 कर्मचारी निलंबित, TI लाइन अटैच

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP)  में आए दिन लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (employees) को निलंबित (suspend) करने की कार्रवाई जारी है। एक बड़ी कार्रवाई राजगढ़ जिले में की गई है। जहां पट्टे की जमीन की बिक्री करने में विधिवत प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। वही शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा तीन लिपिक सहित एक पटवारी को निलंबित (suspended) कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ब्यावरा तहसील के गांव प्रणाली राजगढ़ में शासकीय पट्टे की जमीन थी। जिसका विक्रय किया जाना था। वहीं जिन लोगों के नाम पर पट्टे की जमीन थी उनसे दूसरे लोगों के नाम पर पड़ते बेचने के दौरान विधिवत प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। वही जो प्रक्रिया अपनाई गई है। उसमें बेहद त्रुटि नजर आई है। इस प्रक्रिया में पटवारी से लेकर तहसीलदार, एसडीएम और एडीएम शहीद कलेक्ट्रेट तक फाइलिंग का काम होना था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi