सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, क्षमता से अधिक मजदूरों को भरकर बस झारखंड रवाना

राजगढ़| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में एलएनटी कंपनी में काम कर रहे झारखंड राज्य के 183 मजदूर फंसे हुए थे, इन मजदूरों को आज जिला प्रशासन की अनुमति के बाद कंपनी ने तीन बसों के माध्यम से उनके राज्य झारखंड भेजा। तीन बसों में क्षमता से अधिक मजदूरों को बिठाया गया। एक सीट पर 4 मजदूर बैठ कर गए| वही सीट ना होने पर कुछ मजदूरों को खड़े होकर भी जाना पड़ा। भले ही पूरे देश में ग्रीन जोन में चलने वाली बसों में सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बस की क्षमता से आधी सवारियों को बिठाया जाए लेकिन आज बस में 50 परसेंट सवारी बिठाने का आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया और खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाई गई।

राजगढ़ के जीरापुर के पास स्थित एलएनटी कंपनी में झारखंड के 183 मजदूर कार्य कर रहे थे लाक डाउन होने से यह मजदूर यहां फंसे हुए थे, लंबे समय से मजदूर घर जाने की मांग कर रहे थे । एलएनटी कंपनी ने इन मजदूरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली और तीन बसों के माध्यम से इन्हें भेजा गया। मजदूरों को भेजने में आज सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया। एक सीट पर चार मजदूरों को बिठाया गया, वही सीट पर जगह ना होने से कुछ मजदूर बस में खड़े खड़े भी गए । बस के पाइप पर भी मजदूर बैठे हुए नजर आ रहे हैं । बस में सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन कहीं भी नजर नहीं आ रहा , इन मजदूरों को जब भेजा गया तब प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन वह भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सके। ग्रीन जोन के लिए सरकार ने बसों के आवाजाही के लिए नियम बनाए है उन नियमों का भी मखौल उड़ाया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News