कलेक्टर की ‘सफाईगीरी’, गंदगी देख खुद उठाई झाड़ू और की सफाई

rajgadh-collector-cleaning-of-roads-by-broom-

राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के राजगढ़ में जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने स्वच्छता का संदेश देने के लिये खुद हाथ में झाड़ू उठा ली| बुधवार को सफाई कर्मचारियो की ड्रेस पहन कलेक्टर सड़कों पर निकली और अपने हाथों से कचरा साफ़ किया और सड़क पर झाड़ू लगाई|

दरअसल, आज सुबह राजगढ़ नगर में सफाईगिरी को लेकर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता नगर में पैदल निकली| इस दौरान राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष  सहित अधिकारी  ने नगर में सफाई को लेकर निरीक्षण किया| उसी दौरान राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड स्थित कीर्ति स्तम्भ के आसपास की सड़क पर पड़े कचरे को देखकर राजगढ़ कलेक्टर ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की ड्रेस पहन कर सड़क पर ही पड़े कचरे को अपने हाथों से उठाया वही सड़क पर झाड़ू लगाई ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News