राजगढ़: दलित लड़की की शादी में दबंगो का कहर, पुलिस की मौजूदगी में भी नहीं निकल पाई बारात

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। जिले के जिस गांव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने दलित महिला के हाथों बेर खाए थे। और पूर्व मुख्यमंत्री ने जनजागरण अभियान पदयात्रा की शुरुआत की थी उसी गांव में दबंगो ने एक दलित लड़की की शादी में इतना कहर ढाया की टेंट उखाड़ दिए। बिजली काट दी। बारात गांव में नही घुसने दी। पुलिस पहुंची तो पुलिस पर भी पथराव कर दिया।वही भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, घटना के बाद गाँव मे जिलेभर से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया और पुलिस की मौजूदगी में भी गाँव के अंदर दूल्हे का जुलूस नही जा पाया, भारी पुलिस बल के साथ गाँव के बाहर दलित बस्ती में कुछ ही दूरी पर डीजे के साथ जुलूस निकाला और आधी सुबह 3 बजे पुलिस के साए में एक स्कूल में बरातियों को खाना खिलवाया गया, फिर लड़की के घर पर 7 फेरों की रस्म अदा की गई।

यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश के आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली महुआ शराब होगी हेरिटेज में शामिल

राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिपलिया कलां में अनीता मेघवाल, पिता बिरमसिंह की शादी बीती रविवार रात होना थी । राजगढ़ के पाटन खुर्द गांव से राहुल पिता कंवरलाल मेघवाल की बारात डीजे के साथ बनठन कर आई थी। डीजे आने की सूचना पर ग्रामीण दबंगो ने बारात में डीजे का मना कर दिया। इस बात पर दलित दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को दबंगो के खिलाप एक आवेदन दे दिया। आवेदन की जानकारी लगने के बाद दबंगो का कहर दलित लड़की के परिजनों पर टूट पड़ा। जिस खेत मे टेंट लगाया गया था। वहां दबंगो ने बारात आने के पहले ही टेंट उखाड़ दिया । गाँव मे दलित बस्ती की बिजली काट दी। गाँव मे बरात आने के लिए धमकी दी गई, जिसको लेकर बरात को छापीहेड़ा में रुकना पड़ा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur