आखिर क्यों बंद हुआ इन गांवों के मंदिरों में पूजा पाठ, पुजारियों ने क्यों उठाया यह कदम, देखें पूरा मामला

भावना चौबे
Published on -

Rajgarh: राजगढ़ से एक विचित्र खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ के पुजारियों ने आसपास के चार गांव के मंदिरों में पूजा पाठ करना बंद कर दिया है। पुजारियों के इस बड़े कदम के पीछे नाबालिग के अपहरण का मामला है। कुछ दिनों पहले किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई थी।10 दिन बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो पुजारियों ने क्रोधित होकर चार गांव के मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दी।

दरअसल, राजगढ़ के भोजपुर थाना क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के दिन यानी 23 नवंबर को अपने मामा के घर आई किशोरी 25 नवंबर से लापता थी। किशोरी के परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने का संदेह भी जताया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई और 10 दिन बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। जिस वजह से पुजारियों ने क्रोध जताते हुए चार गांव के मंदिरों में पूजा पाठ करना ही बंद कर दिया। इन सब के बाद पुलिस अपने एक्शन मोड में आई और गुरुवार के दिन बालिका को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

नाबालिग के मामा ने बताया पूरा मामला

नाबालिग के मामा ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर एकादशी के दिन भांजी हमारे यहां रुकने आई थी मेरा छोटा भाई यहां आस-पास के मंदिरों में पूजा करता है। पहले हमने भांजी के लापता होने पर भोजपुर थाने में शिकायत की इसके साथ ही हमें एक युवक पर शक था, हमने उसके समाज में भी उसको संरक्षण न देने की मांग की। लेकिन फिर भी भांजी का कहीं कुछ पता नहीं चला, तो हमने विरोध जताते हुए सेमलापूरी स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर, खाजला स्थित राम मंदिर, गादिया स्थित हनुमान जी व राम जी के मंदिर साथ ही गोलाखेड़ा स्थित मंदिर में पूजा पाठ करना बंद कर दिया था।

पुजारियों के द्वारा मंदिरों में पूजा न करने से यह मामला पूरे गांव में फैल गया। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को एक्शन लिया और आरोपित के परिजनों को थाने बुलाया। नाबालिक को बरामद कर आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News