MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

काफिला रोककर परिवहन मंत्री ने की घायल की मदद, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

Published:
Last Updated:
काफिला रोककर परिवहन मंत्री ने की घायल की मदद, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

गणेश अग्रवाल/दमोह। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रूकवाकर एक घायल की मदद की। राजपूत जबलपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर सागर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उन्होने देखा कि  दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के पास एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त पड़ा है। तब मंत्री जी ने तत्काल अपने काफिले को रोककर घायलों की मदद की। उन्होने एंबुलेंस का इंतजार करने में भी समय ज़ाया नहीं किया और अपने काफिले की गाड़ी में ही घायलों को बैठा जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होने स्टाफ को घायलों का अच्छे से इलाज करने के निर्देश भी दिए।

जानकारी के मुताबिक जबेरा थाना अंतर्गत जबेरा से जबलपुर मार्ग पर रामकिशन बर्मन लक्ष्मी बर्मन एवं कौशल्या बर्मन बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि कुछ ही समय बाद वहां से राजस्व एवं परिवहन मंत्री का काफिला गुज़रा। आम तौर पर मंत्रियों का काफिला गुज़रता है तो आम लोगों को रोक दिया जाता है, अक्सर लोगों की शिकायत भी होती है कि इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस घटना ने मंत्रीजी की नेकदिली और इंसानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की है। इलाके में लोग इस काम के लिये उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बाकी नेताओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये।