राजगढ़ | मनीष सोनी| जिले के खिलचीपुर की गाडगंगा नदी के छोटे पुल के समीप शनिवार रात को एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना के बाद नगर में सन सनी फेल गई मृतक की पहचान 30 वर्षीय संजू मेवाड़े निवासी खिलचीपुर के रूप में कई गई , लोग शव को देख कर इस घटना को प्रथम दृष्टया हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जता रहै है।
खिलचीपुर की गाडगंगा नदी के पुल के पास एक युवक संजू मेवाड़े का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद लेकर नदी से शव को बाहर निकाला और शव को पोस्ट मार्डम के लिखे खिलचीपुर अस्पताल पर भेजा गया शिनाख्त शुरु कर दी। शव को देख कर लग रहा है कि शव 1 से 2 दिन पुराना है , लेकिन मृतक संजू अपने घर से 10 दिन पहले 2 जनवरी को लापता हुआ था ,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार के लोगो ने खिलचीपुर थाने में दर्ज करवाई थी , लेकिन परिवार के लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खिलचीपुर की पुलिस ने उनकी कोई मदद नही की , वही दो लोगो पर उन्हें संजू की हत्या करने का शक है ।मृतक संजू अपनी माँ का एक लोता सहारा था , पुलिस इस मामले में जांच करने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है|
हादसा या हत्या
10 दिन पहले लापता हुए संजू का दस दिन बाद नदी में शव मिलना हादसा कम और हत्या ज्यादा लग रहा है , क्योकि नदी में शव को देख कर ऎसा लग रहा है जैसे शव 1 से 2 दिन पुराना है , लेकिन संजू अपने घर से 10 दिन से लापता था और परिवार के लोग जगह जगह उसे खोज रहे थे ,लेकिन उसका कहि पता नही चल रहा था , खिलचीपुर ज्यादा बड़ा भी नही है कि वो यही हो और किसी को पता भी नही चले , ओर यही 10 दिन पहले वो नदी में गिरता तो उसका बदबू करता व बुरी तरह गल सड़ जाता ,शव को मछलियां खा जाती , लेकिन नदी में जो संजू का शव मिला है उससे न तो ज्यादा बदबू आ रही थी न मछलियों में उसे खाया जिससे शव को देखते हुए भी हत्या की आशंका नजर आ रही है|