रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। पति-पत्नी का सिर्फ 12 दिन का साथ वेलेंटाइन डे के दिन हमेशा हमेशा के लिए छूट गया, दोनों की शादी 12 दिन पहले 2 फरवरी को हुई थी। अभी दुल्हन के हाथ की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि इस हादसे में उनकी जान चली गई, हादसा कार चला रहे दूल्हे को झपकी आने से हुआ। तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन के अलावा युवक की दोनों बुआ की जान चली गई। वहीं दूल्हे की मां गंभीर रूप से घायल है। परिवार धार के साला गांव से राजस्थान पूजा के लिए जा रहा था। हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए। कड़ी मशक्कत के शवों को बाहर निकाला गया। बीते 2 फरवरी को ही राठौर परिवार के दोनों बेटों रविराज सिंह और लोकेंद्र सिंह की शादी हुई थी। रविराज अपनी पत्नी रेणु सिंह, माता और दोनों बुआ के साथ जयपुर में देवी पूजन के लिए जा रहा था। बड़ी बुआ रेणु कुंवर की जयपुर और भवर कुंवर की झुंझून में शादी हुई है। इसलिए वे भी साथ जा रही थीं। लेकिन कोई नहीं जानता था कि यह सफर इन लोगों के लिए आखरी सफर साबित होगा।
यह भी पढ़े.. गुना : दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण करने का प्रयास, वारदात में शामिल थे 5 युवा, दो गिरफ्तार तीन भागे
बताया जा रहा है कि धार के खलघाट के साला गांव निवासी राठौर परिवार के सदस्य राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान कार महू-नीमच फोरलेन पर प्रकाश नगर के पास पुलिया से टकरा गई। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से निकाला। मौके पर ही 30 साल के दूल्हे रविराज सिंह उसकी पत्नी 22 साल की दुल्हन रेणु कुंवर, 45 साल की बुआ भवर कुंवर पति सज्जन सिंह शेखावत झुंझुनू और 42 साल की दूसरी बुआ रेणु कुंवर पति राजवीर सिंह शेखावत निवासी जयपुर की मौत हो गई। रविराज की मां हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें रतलाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से परिवार सदमें की स्थिति में है।