रतलाम, सुशील खरे| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) में दिवाली (Diwali) की रात सड़क हादसे (road accident) में 4 लोगों की मौत हो गई| जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जहां दिवाली त्यौहार को उत्साह से मनाने की तैयारी चल रही थी, वहाँ अब मातम पसरा हुआ है|
जानकारी के मुताबक दिवाली की रात जिले के बांगरोद और धमोत्तर गांव के पास एक भीषण हादसा हो गया| दो बाइकों की जोरदार टक्कर में चार युवकों की मौत (Death) हो गई| इसके साथ ही दो युवक घायल हो गए| सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बताया जा रहा है कि धमोत्तर गांव के चार लोग पंकज, विक्रम, राहुल और अजय एक ही बाइक पर सवार होकर अपने खेत जा रहे थे| तभी सामने से बाइक पर आ रहे दीपक और जीवन की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी| टक्कर इतनी जोरदार थी कि पंकज, विक्रम और दीपक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी| जबकि राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| राहुल की एक वर्ष पहले ही शादी हुई है| उसके माता पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है. वह दादी के पास रहता था| फिलहाल दो लोगों इलाज चल रहा है|
बाइक की टक्कर से साईकिल सवार की मौत
जिले में एक अन्य सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई| सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम दिवेल-खोखरा मार्ग पर बाइक की टक्कर से साइकिल पर सवार वृद्ध की मौत हो गई| हादसा शनिवार शाम करीब 4:30 बजे हुआ जब बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी| इससे साइकिल पर सवार 60 वर्षीय रमेशचंद्र पुत्र चंपालाल लखारा निवासी ग्राम धामनोद गंभीर रुप से घायल हो गए| उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया| प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया| लेकिन रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया|