MP में Corona के इलाज पर अब तक 724 करोड़ खर्च, निजी अस्पतालों को 163.81 करोड़ रुपये का भुगतान

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर देश में पैसा पानी की तरह बह रहा है। अकेले मध्यप्रदेश में ही सरकार कोरोना संक्रमितों (corona infection) के इलाज पर अब तक 724 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इसमें 163 करोड़ रुपए से ज्यादा तो सिर्फ निजी अस्पतालों को ही बांटा गया है। निजी अस्पतालों (private hospital) को प्रति मरीज 40,440 रुपए प्रति के हिसाब से भुगतान किया गया है जबकि सरकारी अस्पतालों में प्रति मरीज खर्च का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने दिया जवाब


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।