स्कूल के कमरे में भैरूजी विराजमान हैं, क्या करें, कहाँ लगाए क्लास

Ratlaam- Bhairuji Sitting in School Room : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रतलाम शहर के पैलेस रोड़ स्थित शासकीय सुभाष प्राथमिक विद्यालय-दो में मात्र दो कमरों में कक्षा एक से पांच के बच्चों को पढ़ाये जाने और एक अन्य कमरे में विराजे भैरूजी की प्रतिमा का कोई भी निष्पादन न किये जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी के मामले में संज्ञान लिया है। स्कूल में दो सौ बच्चे दर्ज हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम से प्रकरण की जांच कराकर के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

नोटिस के बाद उम्मीद है 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur