सीएम शिवराज ने रतलाम को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, हितग्राही के घर किया भोजन

रतलाम, सुशील खरे। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को रतलाम (Ratlam) को करोड़ों रुपए की सौगात दी। उन्होने नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 108 लोगों को गृह प्रवेश करवाया और कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। सीएम दोपहर करीब 1 बजे बंजली हवाई पट्टी पर शासकीय वायुयान से पहुंचे। इसके ठीक बाद उन्होंने पलसोड़ा गांव में सरपंच कैलाश जी द्वारा लगवाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वे कलेक्टर सभागृह में पंचवर्षीय रोड मैप का निर्धारण करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री का शहर में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।