भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों हो रही लगातार बारिश (Rains) ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदी नाले उफान पर आ गए है, सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई है, कई मार्गों का संपर्क टूट गया है, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टरों ने आदेश भी जारी कर दिए है ।

जिन जिलों में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए उसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का फैसला किया गया है।  आज मध्य प्रदेश के 6 कलेक्टरों ने छूती का आदेश जारी किया तो रतलाम कलेक्टर ने कल 23 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी  की घोषणा (Holiday in schools due to heavy rain) कर दी है। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में भी अवकाश घोषित किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....