झूठे केस में फंसाने की धमकी पड़ी भारी, आरक्षक रिश्वत लेते धराया

poicemen-caught-taking-bribe-in-ratlam

रतलाम। मध्य प्रदेश में घूसखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। ताज़ा मामला रतलाम जिले का सामने आया है। जहां उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने एक आरक्षक को तीन हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरक्षक पर आरोप है कि उसने ढाबा संचालक को फर्जी केस बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

दरअसल, ढाबा संचालक ने लोकायुक्त की टीम को इस बारे में पूरी जानकारी दी कि उसको आरक्षक झूठे केस में फंसाने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रणनीति तैयार कर आरोपी आरक्षर पर कार्रवाई की। टीम के बताए प्लान के तहत पीड़ि ने आरोपी आरक्ष को तीन हज़ार रुपए की पहली किस्त देते समय दबोच लिया। लोकयुक्त ने आरक्षक को रंगाहाथ पकड़ा। बताया जा रहा है आरोपी से रिश्वत की राशि जब्त करली गई है। जब उसके हाथ धुलाए गए तो वह उनमें से रंग निकला। यह कार्रवाई डीएसपी लोकायुक्त शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News