Ratlam: पंचेड़ बनी जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाली पंचायत

ratlam

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम (ratlam) जिले में पंचेड़ गांव 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड (vaccinated) गांव बनकर सबसे पहले सामने आया है। यहां मौजूद सभी 18+ और 45+ के लोगों को वैक्सीनेट कर दिया गया है। अब इस गांव में सिर्फ बच्चे व ऐसे पुरुष महिला है जो या तो यहां से बाहर चले गये है और या फिर गर्भवती महिलाएं (pregnant ladies) है ओर कुछ बीमार है जो वैक्सीनशन के लिए पात्र नहीं है। नवागत कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आने के पहले जहां इस जिले के कोविड पोजिटिव के 400 के आसपास केस थे वहीं अब इसकी संख्या शून्य के लगभग है तो वेक्सिनेशन भी बढ़ता जा रहा।

यह भी पढ़ें… Video: क्या आपने देखा है उड़ता हुआ मोर, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया ये अद्भुत वीडियो


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News