रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। एक महिला ने टोल नाके पर जमकर हंगामा किया और खुलेआम गालियां दी। वो अपने आप को रतलाम भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर की बहन बता रही थी। लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि वो महिला कांग्रेस नेता है उनका भाई भी एक जिले में कांग्रेस पदाधिकारी है।
MP News : 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, आदेश जारी, वैक्सीन का एक डोज़ लेना अनिवार्य
रतलाम झाबुआ रोड पर 2 महिलाओं द्वारा टोल नाके पर जबरदस्त हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 3 तारीख का बताया जा रहा है। इसमें दो महिलाएं टोल नाके के कर्मचारियों से सड़क खराब होने तथा टोल नहीं देने की बात पर जमकर गाली-गलौज कर रही हैं और टोल नाके के बेरीकेड्स एवं अन्य सामान को इधर-उधर फेंकते नजर आ रही हैं। इसी के साथ वो टोल कर्मचारियों को अश्लील गाली देते हुए धमकी दे रही है कि मैं रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर की बहन हूं, बहुत जल्दी सांसद गुमान सिंह डामोर को लेकर टोल नाके पर आऊंगी। लेकिन कुछ ही समय में इनके बारे में दूसरी ही बात सामने निकलकर आई। पता चला कि ये महिला झाबुआ के वार्ड क्रमांक 17 से कांग्रेस पार्षद मालू बैन डोडियार है। वहीं जब सांसद गुमान सिंह डामोर से इस बारे में फोन पर पूछा गया तो उन्होने इस बात से साफ मना कर दिया गया कि वायरल वीडियो में हंगामा करने वाली महिला उनकी बहन है। वहीं टोल नाके के मैनेजर का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। ये महिला हमेशा जब भी यह इस टोल नाके से गुजरती है इसी प्रकार का अभद्र व्यवहार और बदतमीजी करती हैं और पार्षद व सांसद के नाम पर धमकाती हैं।
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1436009762160713734?s=20