ताल आलोट को मिली सौगात, नए सत्र से स्नातकोत्तर कोर्स भी शुरु होंगे

रतलाम, सुशील खरे| देश में अब छात्रों को ऐसी शिक्षा देने की तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में की जा रही है जिसमें की रोजगार मिल सके। छात्र शिक्षा लेकर केवल नोकरी के भरोसे नही रहे। राज्य सरकार की कोशिश है कि आगामी समय मे प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 100 में शामिल हो। आलोट ओर ताल में महाविद्यालय में आगामी सत्र से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने आज ऱतलाम (Ratlam) जिले के ताल में कही। श्री यादव ताल में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत द्वारा ताल में 6.50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के ए डी आरसी जटवा, और लीड कालेज के प्राचार्य संजय वाते मौजूद रहे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News