Republic Day 2023: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, ध्वाजारोहण कर ली परेड की सलामी

Sanjucta Pandit
Updated on -

Republic Day 2023 : देशभर में आज गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। हर साल की तरह इस साल भी लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ से ध्वजारोहण करेंगी। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी इस बार समारोह के मुख्य अतिथि है। स्कूल से लेकर दफ्तरों में ध्वजारोहण समेत रंगारग कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसी कड़ी पूरे मध्यप्रदेश में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी मनाई गई। आइए एक नजर डालें विस्तार से…

डिंडौरी में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी

सबसे पहले डिंडौरी जिले पर प्रकाश डालते हैं। जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने ध्वजारोहण कर समस्त जिलेवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी। इस दौरान सम्मानित विशेष जनजाति बैगा महिला लहरी बाई मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहीं और परेड की सलामी ली। बता दें इस समारोह में सभी विशिष्ट गणमान्य नागरिकों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों , स्वसहायता समूहों की बहनों को आमंत्रित किया गया था।

एक और जहां जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी वही शौर्य दल एनसीसी, रेड क्रॉस सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने शानदार परेड करते हुए तिरंगे को सलामी दी। समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम डिंडोरी बलबीर रमन, तहसीलदार डिंडोरी बिशन सिंह ठाकुर, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, डीएफओ फॉरेस्ट साहिल गर्ग सहित तमाम शासकीय विभागों के प्रमुख एवं स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

डिंडौरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट

धार में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

अब बात करें धार जिले की तो यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय किला मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं, शासकीय विभागों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रही।

धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट

सतना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

वहीं, सतना जिले में भी 74वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सिविल लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान किया गया, जिसके बाद परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता मौजूद रहें। केवल इतना ही नहीं, 26 जनवरी को जेल से 15 बंदी आजाद हुए। इनमें से 14 बंदी ,आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे थे जबकि एक बंदी छोटी सजा का था। दरअसल, सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक, अपराध बोध के बाद उच्च आचरण बाले चिन्हित बंदियों को सजा में छूट का प्रावधान है। उनकी सजा मांफी की व्यवस्था की गई। इसी का इन बंदियों को लाभ मिला। क्रेंदीय जेल में कारावास की सजा काट रहे सतना के आठ, छतरपुर के तीन पन्ना और रीवा के एक- एक बंदी की रिहाई हुई जबकि दो बंदी जिले के अन्य जेल से रिहा हुए। सभी बंदियों को समाज मे शुद्ध आचरण रखने की शपथ दिलाकर आज जेल से रिहा किया गया।

सतना से पुष्पराज सिंह बघेल की रिपोर्ट

नीमच में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

नीमच में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस दौरान मंत्री सखलेचा ने कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आकाश में शांति के प्रतिक सफेद कपोत एंव रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये।

Republic Day 2023: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, ध्वाजारोहण कर ली परेड की सलामी

समारोह में विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए113 अधिकारी कर्मचारियों, 27 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। विभिन्न 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। झांकियों में नगरपालिका की झांकी स्‍वच्‍छ भारत मिशन ट्रेंचिंग ग्राउण्‍ड को प्रथम, जिला पंचायत नीमच की झांकी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को द्धितीय एवं पुलिस विभाग की यातायात जागरूकता पर आधारित झांकी को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया।

नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News