सड़े अनाज से तैयार हो रहा पोषण आहार! रीवा के THR प्लांट के वीडियो आए सामने, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पहाड़िया THR प्लांट से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पैरों से रौंदकर खराब अनाज से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार तैयार किया जा रहा है। दरअसल वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। हालांकि इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है।

रीवा जिले के पहाड़िया स्थित THR प्लांट में जो कुछ हो रहा है, वो चौंकाने वाला है। टेक होम राशन (THR) प्लांट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग खराब, सड़ा हुआ अनाज पैरों से मसलते हुए मशीन में डालते नजर आ रहे हैं। ये वही पोषण आहार है जिसे आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छोटे बच्चों को दिया जाता है। वहीं वीडियो वायरल होते ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल प्रशासन भी अब इस मामले में सख्त नजर आ रहा है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए हैं कि वो मौके पर जाकर खुद स्थिति का जायजा लें और रिपोर्ट दें। कलेक्टर ने साफ किया कि इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुपोषण मिटाने की योजना पर सवाल

दरअसल THR प्लांट यानी टेक होम राशन का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाना होता है। लेकिन अगर इस योजना के तहत तैयार होने वाला आहार गंदगी और मिलावटी अनाज से बनेगा, तो यह योजना फेल होने के साथ-साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, यह प्लांट जिला पंचायत की निगरानी में स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस प्लांट से बना राशन आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए वितरित किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब तक कोई क्वालिटी चेक नहीं हुआ? वीडियो में दिख रहा है कि खराब क्वालिटी के अनाज को साफ किए बिना ही इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बच्चों और महिलाओं की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है।

जांच के निर्देश, लेकिन क्या होगी कड़ी कार्रवाई?

वहीं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करेंगी। जिला पंचायत के अधिकारियों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द प्लांट का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि किस स्तर पर लापरवाही हुई है। कलेक्टर ने माना कि प्लांट से जुड़ी मौखिक शिकायत उन्हें मिली है और उन्होंने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। यह प्लांट रीवा के पहाड़िया क्षेत्र में स्थित है और इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत पर है। अगर यहां घोर लापरवाही हुई है तो जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदारों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News