Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी दिनदहाड़े लूटपाट की जाती है। यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन जिले में ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी ने एक मिसाल पेश की है।
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जब चालक को अपने ऑटो में 27,500 मिले, जिसे लेकर वह सीधे थाने पहुंचा और उन्हें जमा कर दिया है।
पहुंचा थाने
पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक एहसास बस स्टैंड की ओर गया, जहां यात्री के उतरने के बाद ऑटो की सफाई करने लगा। तब उसे 500 के 55 नोट मिले, जिसे लेकर वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और रुपए जमा कर दिए। इस घटना से लोग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
टीआई ने कही ये बात
थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालक द्वारा किए गए इस कार्य से वह लोगों के बीच एक प्रेरणा बन चुका है। आने वाले समय में पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे सम्मानित भी किया जाएगा।