सावधान, 100 नोट लेने से पहले चैक कर लें, कहीं नकली तो नहीं,गिरोह हुआ सक्रिय

Atul Saxena
Published on -

सतना/रीवा , डेस्क रिपोर्ट। त्योहारी सीजन आने से नकली नोट (Fake Notes) खपाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए इसलिए बाजार में रुपये (खासकर 100 का नोट) लेते समय अतिरिक्त सावधानी बरतना होगी। नकली नोट खपाने वाले बदमाश दुकानदारों को धोखा देकर नकली नोट दे रहे हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने सतना (Satna News) और रीवा (Rewa News) में नकली नोट खपाने वालों को नोट सहित पकड़ा है।

पुलिस वाला बताया और थमाए नकली नोट 

जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मनगंवा में NH- 30 पर बने एक ढाबे पर दो युवक यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाडी क्रमांक UP 70 FB 4029 से आये और नाश्ता किया।  जब पेमेंट किया तो 100-100 के नकली नोट थमा दिए।  ढाबा संचालक को शक हुआ तो उसने विरोध किया दोनों युवकों ने खुद को यूपी पुलिस में होना बताकर धमकी देना शुरू कर दी। शोर सुनते ही ढाबे पर मौजूद दूसरे लोग इकट्ठे हो गए और पूरा मामला सुन दोनों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – CSIR NCL Recruitment 2022 : साइंटिस्ट बनने का अच्छा मौका, सैलरी 2 लाख प्रति माह तक

ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे नकली नोट बरामद कर लिया।  पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रयागराज उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

सतना में मोबाइल दुकान पर थमाए नकली नोट 

रीवा की तरह ही सतना में स्टेशन रोड के पास स्थित मोबाइल रिचार्ज शॉप पर दो युवक पहुंचे। युवकों ने नगद पैसे देकर ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए कहा।  युवकों के कहने पर दुकान संचालक ने 200 रुपये उन्हें ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। युवकों ने दूकानदार को 110 – 100 के दो नोट दिए।  दुकानदार को नोट के नकली होने का शक हुआ , उसने चैक किया तो नोट नकली थे।

ये भी पढ़ें – MP News : आदेश की अवहेलना पर हाई कोर्ट सख्त, अधिकारियों को मिले निर्देश

दुकानदार ने अन्य लोगों की मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया लेकिन एक युवक मौका पाकर भाग गया, लेकिन आसपास के लोगों ने पीछा का रुसे पकड़ लिया । दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ले गई।  पुलिस ने बताया कि आरोपी सतना के ही रहने वाले हैं।

दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके नकली नोट का सोर्स पता कर रही है। एक ही दिन में दो एक जैसी घटनाएं होने से आशंका जताई जा रही है कि कोई गिरोह मप्र में सक्रिय हो गया है जो नकली नोट मार्केट में खपा रहा है। हमारी आपसे अपील है कि नोट लेते समय अतिरिक्त सावधानी बरतिए , नोट को जाँच परख कर ही किसी से लें वरना नोट नकली भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें – Russia Ukraine Live Update: रूस ने कहा तीसरा विश्व युद्ध परमाणु के साथ होगा


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News