Rewa News : रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां नशीली कफ सिरप बेचते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से 175 नशीली कफ सिरप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 29 हजार 790 रुपए बताई जा रही है। बता दें कि आरोपी महिला की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद इलाके से तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को 4 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला अपने घर पर अवैध पदार्थ बेचा करती है और इस समय वो चोरी से कोरेक्स बेच रही है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कबाड़ी मोहल्ले पहुंची और घेराबंदी करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके घर से बोरी मिली, जिसमें 175 शीशी कोरेक्स बरामद हुई।
आरोपी को भेजा गया जेल
फिलहाल, पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद उससे पुछताछ कर महिला को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम आशा केवट पति कमलेश केवट निवासी कबाड़ी मोहल्ला है। जिसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली है।