Rewa News : रीवा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों व एंबुलेंस की सहायता से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, युवक का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
त्योंथर के पास का मामला
दरअसल, मामला सोहागी थाना अंतर्गत त्योंथर के पास का है। पुलिस के मुताबिक, युवक वैवाहिक आयोजन से लौट रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई जिसके कारण उसकी जान चली गई। पुलिस मौके पर पहुंचने तक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और दम तोड़ चुका था।
बहरईचा का था निवासी
पुलिस ने मृतक की पहचान दिलीप बंसल उम्र 26 वर्ष निवासी बहरईचा के रुप में किया गया है जो कि वैवाहिक आयोजन से सहिजवार गांव से लौट रहे थे। जब युवक सोहागी की ओर जा रहे था तो रास्ते में संकेतक बोर्ड दिखाई दिया। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे बोर्ड से टकरा गए। उच्च गति के कारण दिलीप के सिर में गंभीर चोट आई। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।