Fri, Dec 26, 2025

ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदने से पहले पढ़िये ये खबर, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

Published:
ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदने से पहले पढ़िये ये खबर, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार

अखिल त्रिपाठी/रीवा। ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदने से पहले पूरी तस्दीक और सावधानी बेहद जरूरी है। जरा सी आपको को हजारों का चूना लगा सकती है। ताजा मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। महिला ने बताया की एक अनजान नंबर से फोन आया और बीएमडब्ल्यू कार और 25 लाख कैश जीतने की बात कही, इसको लेने के लिए महिला से ठग ने अपने खाते पर 165000 रुपये डलवाने की बात कही। महिला ने ठग के बहकावे में आकर उसके खाते में 165000 रुपये डाल दिए और जब महिला ने कार संबंधित बात की गई तो ठग द्वारा बोला गया कि अभी और पैसे डाल दीजिए तब आपको बीएमडब्ल्यू कार और 25 लाख रुपए मिल जाएंगे। महिला ने ठग को पैसा देने से मना कर दिया गया। जब महिला को इस बात का पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है तो महिला ने सामान थाने में आकर ठगी की  शिकायत दर्ज करवाई है। वही पुलिस ने महिला के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।