बड़ा हादसा: अचानक फटा घर में रखा गैस सिलेंडर, 2 बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत

रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां घर में एक गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की ​गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। ब्लास्ट इतना तेज था कि घर के परखच्चे उड़ गए।गैस सिलेंडर कैसे फटा इसका अभी तक पता नही चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहहटी मोहल्ले की है। यहां देर रात एक घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया जिसमें पति -पत्नी सहित दो बच्चों की जलकर मौत हो गई ।मतृकों के नाम रहीस खटीक(42), पत्नी गुड़िया खटीक(39), बेटा साहिल खटीक(15) और बेटी पूजा खटीक(14) हैं। रहीस खटीक ठेला लगाकर परिवार चलाते थे।बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था। गैस सिलेंडर कैसे फटा इसका अभी तक पता नही चल पाया है। अचानक हुए धमाके से आसपास के लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।वही किसी ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सब जलकर खाक हो गया। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली टीआई ने पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस ने घटना की कायमी कर यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर गैस सिलेंडर आग कैसे भड़की और उसमें विस्फोट कैसे हो गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News