Rewa Road Accident : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसने 7 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल भेजवाया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, मामला सोहागी पहाड़ का है। जब एक बस नागपुर से बस चलकर रीवा के रास्ते प्रगागराज जा रही थी, जहां एक पंचर ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा था। इसी बीच बस चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर बैठे लोग घायल हो गए। फिलहाल, क्रेन की सहायता से बस और ट्रक दोनों को साइड कर दिया है, जिससे सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो गया है।
घटनास्थल पर फैली सनसनी
बता दें कि घटना के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी मौकास्थल पर एकत्रित हो गए। वहीं, बस में सवार पीछे के यात्रियों ने सुझबुझ से अपनी जान बचाते हुए पुलिस को खबर की और घायलों का निकालने का प्रयास जारी रखा। फिलहाल, 7 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। साथ ही अब उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।