रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में NSE, NSDL और SEBI मुम्बई के द्वारा रीजनल इन्वेस्टर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.पी. पाठक मौजूद रहे। कुलपति एनपी पाठक ने परिवार की अर्थव्यवस्था का सरल उदाहरण देते हुए जीवन मे व्यय, बचत, निवेश और वित्तीय प्रबंधन समेत जोखिम का महत्व समझाया। सेमिनार में विशेष रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुम्बई के क्षेत्रीय प्रबंधक असलम शेख और एन.एस.डी.एल. मुम्बई के सहायक प्रबंधक श्री मेहुल मेहता ने स्टॉक एवं सिक्युरिटीज मार्केट के विभिन्न पक्षों पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के समय विभिन्न तरह की सावधानियों के बारे में बताया, दोनों ही विशेषज्ञों ने शेयर ट्रेडिंग के सुरक्षात्मक पहलुओं सावधानीपूर्वक शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत मे मुंबई से आये विशेषज्ञों को रीवा के प्रसिद्ध सुपारी के गड़पति जी यादगार स्वरूप भेंट किये गए । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका डॉ ईशा कौर राखरा ने किया।
APSU में इन्वेस्टर रीजनल सेमिनार का आयोजन, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर मंथन
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:





