रीवा-प्रयागराज मार्ग पर बनी जाम की स्थिति, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा, CM डॉ. मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा कमिश्नर रीवा, आईजी रीवा और संभाग के जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रयागराज महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मेला जारी रहने तक बनाए रखें।

Sanjucta Pandit
Published on -

Rewa News : इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया है, जो कि 144 साल बाद लगा है। इस दौरान स्नान का विशेष महत्व है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग भारत के पावन धरती पर नहाने पहुंच रहे हैं। रोजाना लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने पर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। लोगों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

वहीं, माघ पूर्णिमा के दिन शाही स्नान होने के कारण प्रयागराज में भक्तों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

MP

जाम की स्थिति

मध्य प्रदेश के रीवा में भी पिछले तीन-चार दिनों से लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। आज की बात करें, तो लगभग 70 किलोमीटर के एरिया में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक की स्थिति बनी हुई है, जिससे भक्त काफी ज्यादा परेशान भी है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला हुआ है। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लोगों के लिए खासकर बच्चे और महिलाओं के लिए व्यवस्थाएं की गई है। खाना, पानी की बोतल, बिस्कुट, आदि वितरित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

हर संभव की जा रही मदद

बता दें कि मौनी अमावस्या के बाद पांचवें शाही स्नान यानी 12 जनवरी को लेकर भीड़ बढ़ गई है। जिसका असर रीवा-प्रयाग मार्ग पर भी देखने को मिल रहा है। लोग कई-कई दिनों तक जाम में फंसे हुए हैं। जाम की स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश और प्रयागराज पुलिस लगातार रीवा पुलिस से को-ऑपरेट कर रही है। भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को रीवा की सीमा में होल्ड करने की गुजारिश की गई है, जिससे भगदड़ या फिर किसी अन्य प्रकार की अनहोनी ना हो।

दिए गए निर्देश

पूरी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित रीवा, सतना और आसपास के जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। मुख्यमंत्री ने भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा कमिश्नर रीवा, आईजी रीवा और संभाग के जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रयागराज महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मेला जारी रहने तक बनाए रखें। सभी की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News