रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले मे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 9 वर्षीय मासूम के सीने में चारा काटने वाली मशीन में लगी हुई राड सीने से आर-पार हो गई। घटना के बाद मासूम को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, मामला विश्वविद्यालय थाना के अनंतपुर इटौरा गांव का है। यहां 9 वर्षीय बाबू यादव पिता बल्देव यादव के सीने में चारा काटने वाली मशीन में लगी हुई आर-पार हो गई।घटना उस वक्त हुई जब बालू मशीन के पास खेल रहा था। घटना के बाद मासूम को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन यहां ऑपरेशन नहीं किया जा सका । इसके बाद मासूम को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
खेलते वक्त हुआ हादसा
बच्चे के पिता बल्देव यादव ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे घर में रखी हुई चारा काटने वाली मशीन के पास ही बाबू खेल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान खेलते- खेलते मशीन उसके ऊपर गिर गई जिससे उसमें लगी हुई रॉड उसके सीने में घुस गई है और आर-पार हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चे के सीने में मशीन का सरिया घुस जाने से उसका सीना गइराई तक कट गया है।