Rewa News : रीवा में खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां 9 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह कार्रवाई कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देश पर की गई। बता दें कि वाहन में जरुरत से अधिक मात्रा में माल ले जाया जा रहा था। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
मामला दर्ज
दरअसल, कई दिनों से वाहनों में क्षमता से अधिक सामान भरकर परिवहन किया जा रहा था। जिसपर कार्रवाई की गई है। बता दें कि जिन वाहनों को जब्त किया गया हैं उन पर मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन और परिवहन तहत भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमार कार्रवाई जारी
इस कार्रवाई में संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी वसंतराम, सहायक खनिज अधिकारी विद्याकान्त तिवारी, प्रभारी खनिज निरीक्षक शिशिर यादव शामिल रहें। जिन्होंने मोहनिया बाइपास सहित अन्य कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है।