MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Mauganj News : केवट की नैया पार लगाने..कलेक्टर श्रीवास्तव की एक छोटी सी कोशिश

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Mauganj News : केवट की नैया पार लगाने..कलेक्टर श्रीवास्तव की एक छोटी सी कोशिश

Mauganj News: नया जिला, नए जिले के नए कलेक्टर साहब और नए कलेक्टर साहब की जिले वासियों के लिए नई पहल। एक ऐसी पहल जो शायद कृष्ण कुमार केवट की आने वाली जिंदगी में न केवल नया सवेरा भरेगी बल्कि केवट जैसे कई और लोगों को भी स्वाभिमान और सम्मान से जीवन जीने के लिए एक नई राह प्रदान करेगी।

हम बात कर रहे हैं मऊगंज कलेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव की जिन्होंने न केवल दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को बनने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि जरूरी संसाधन उपलब्ध भी कराए।

नहीं प्राप्त हुई थी सुविधाएं

दरअसल कलेक्टर श्रीवास्तव को मीडिया द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी की कृष्ण कुमार एक बेहद ही होनहार छात्र है और अपने पैरों की उंगलियों से लिखकर उन्होंने 12वीं कक्षा में 82 अंक प्राप्त किए हैं। लेकिन इसके बावजूद कृष्ण कुमार को शासन की ओर से मदद प्राप्त नहीं हुई।

दिलाया लेपटॉप और किताबें

इस बात की जानकारी मिलते ही बीए की पढ़ाई कर रहे केवट के घर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पहुंचे और उनसे बातचीत कर हाल चाल जाना। संघर्ष को देखते हुए श्रीवास्तव ने केवल उन्हें पढ़ने के लिए लैपटॉप और यूपीएससी की तैयारी के लिए विभिन्न गाइड और किताबें प्रदान की बल्कि उनके परिवार को बेहतर पढ़ाई और रोजगार के लिए आश्वस्त भी किया। श्रीवास्तव ने कहा की केवट कलेक्टर बने अब यह मेरा भी सपना है और इसके लिए मैं समय-समय पर उनकी मदद करूंगा। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के इस सहयोग के लिए न केवल परिवार जनों ने बल्कि गांव वासियों ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।