MP Election 2023 : भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जवाब देने के लिए कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज से प्रदेश में शुरू हो गई हैं, यात्राओं में कांग्रेस के नेता भाजपा की शिवराज सरकार पर जमकर हमलावर हैं, शिवराज सरकार के 18 साल के कार्यकाल को फेल, उनकी घोषणाओं को फर्जी और अपने पापों पर पर्दा डालने वाला बता रहे हैं, कांग्रेस नेताओं का दावा है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, रीवा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा इतिहास की सबसे शर्मनाक पराजय का सामना करेगी।
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे अजय सिंह, किया ये दावा
जनाक्रोश यात्रा के प्रथम दिन रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बहुरी बांध, खड्डा मोड़, हिनौता, शाहपुर, वीणा, बसामन मामा, चचाई एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के सिरमौर,पटेहरा,अतरैला, डभौरा एवं जवा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश का ज्वालामुखी अब फट चुका है और सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता अब उठ खड़ी हुई है । उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की नकारा एवं गैर-जिम्मेदार भाजपा सरकार इतिहास की सबसे शर्मनाक पराजय का सामना करने जा रही है।
शिवराज की घोषणाओं को कांग्रेस ने फर्जी और चुनावी बताया
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर रोज की जा रही घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की फर्जी और चुनावी घोषणाएं जनता के आक्रोश में इजाफा कर रही हैं। उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उनकी ठगी को समझ चुकी है और वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
अजय सिंह का दावा अब विन्ध्य की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आयेगी
अजय सिंह ने मुख्यमंत्री पर विन्ध्य के जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विन्ध्य की भोली भाली जनता ने उनके बहकावे में आकर जो भरोसा और विश्वास दिया भाजपा सरकार द्वारा उस भरोसे का कत्ल किया गया । उन्होंने कहा कि विन्ध्य की 30 सीटों में 24 सीटें भाजपा को मिलीं लेकिन उसके बदले इस क्षेत्र को उपेक्षा और त्रासदी के अलावा कुछ भी नहीं मिला।
विन्ध्य की जनता के पास उपेक्षा का बदला लेने का समय आ गया है : अजय सिंह
अजय सिंह ने विन्ध्य की जनता से स्थानीय भाषा में अपील करते हुए कहा कि अपनी उपेक्षा और अपमान का बदला लेने का समय अब आ चुका है। भाजपा सरकार को ऐसा जबाब दें कि आने वाले समय में कोई भी सरकार विन्ध्य की उपेक्षा करने का साहस न कर सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रोटी को भी तवे पर उलटना पलटना पड़ता है तभी वो पकती है एक तरफ ही सिकेगी तो जल जाएगी इसलिए संकल्प लीजिये कि रीवा जिले की सभी 8 विधानसभा में कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा।