Rewa News : रीवा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जनसम्पर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित शंभुनाथ शुक्ल की स्मृति में किया गया था। इस दौरान मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर और शंभुनाथ शुक्ल को पंडित चन्द्रकांत शुक्ल राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण से विभूषित किया। इसके अलावा, समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं के लिए मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, मान सिंह, विक्रम सिंह, प्रहलाद सिंह और अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल आई.के. त्रिपाठी तथा डॉ. विनोद श्रीवास्तव को नागरिक सम्मान प्रदान किया गया।
हास्य कवि ने श्रोताओं को किया लोटपोट
बता दें कि कार्यक्रम में हास्य कवि शैलेश लोढ़ा ने G-20 के आयोजन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने को लेकर पीछे-पीछे घूमने की बात पर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। साथ ही उन्होंने जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को आने वाले चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम चाहते हैं आप अगली बार भी चुनाव जीतें और मंत्री पद ग्रहण करें। आगे शैलेश लोढ़ा ने कहा कि हमने तो पहले ही सबसे कह दिया था, भारत का रहने वाला हूं, भारत की ही बात सुनाता हूं।
पत्रकारिता की भूमिकाओं पर फरमाया गौर
कवि सम्मेलन के माध्यम से विचारकों और पत्रकारों ने आजादी के अमृत काल के बाद की पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर गौर किया। पद्मश्री से सम्मानित विजयदत्त श्रीधर ने पंडित शंभुनाथ शुक्ल को एक राजनेता और पत्रकार के रूप में याद किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जन सरोकार का महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए। पत्रकारों की यह जिम्मेदारी है जनता की समस्याओं को वो उजागर करें और उनकी आवाज को सुनें। इसके अलावा, उन्होंने मीडिया के बड़े घरानों से पत्रकारिता को मुक्त करने की बात कही ताकि पत्रकार आजादी और निष्पक्षता से अपना काम कर सके।
विगत रात्रि रीवा में पंडित शंभुनाथ शुक्ल स्मृति समारोह तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
समारोह में पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर जी एवं श्री शंभूनाथ शुक्ल नई दिल्ली को पंडित चन्द्रकांत शुक्ल राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण से विभूषित किया गया।
1/1 pic.twitter.com/ceMuIkrkRJ— Rajendra Shukla (Modi Ka Parivar) (@rshuklabjp) October 6, 2023
स्वतंत्रता संग्राम से जूड़ा है इतिहास
शंभुनाथ शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता का इतिहास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा है, जब पत्रकारों ने अंग्रेजों के खिलाफ लिखने और सत्य को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद यह देश के विकास, सरकार और प्रशासन की कमियों पर केंद्रित हुई। वहीं, सोशल मीडिया ने पत्रकारिता को पूरी तरह से ही बदल दिया है। बिना संपादक और बिना जिम्मेदारी के यह पत्रकारिता के लिए चुनौतियों को साथ लाया है। अब पत्रकार अकेले ही सारे निर्णय करने की जिम्मेदारी उठाते हैं।