Rewa News: रीवा में तेजी से बढ़ रहा बदमाशों का खौफ, SP ने की लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Sanjucta Pandit
Published on -

Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में इन दिनों चेन छीनने का मामला तेजी से बढ़ रहा है। आए-दिन यहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिसे लेकर लोगों के मन में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए SP नवनीत भसीन ने CCTV फुटेज जारी किए है ताकि बदमाशों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही, चोर को पकड़ने में मदद करने वालों पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है।

दो तोले की चेन खींच कर ले गए बदमाश

दरअसल, घटना 30 नवंबर की है जब शची तिवारी नेहरू नगर घर से बच्चे को स्कूल लेने जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह मैरिज गार्डन के सामने पहुंची, तभी पीछे से आए एक बाइक में सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार दो तोले की चेन खींच ली। घटना के घटते ही महिला ने खुब जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के कई लोग इक्कठा हो गए। हालांकि, तब तक काफी आगे निकल चुका था।

बदमाशों की तलाश शुरू

वहीं, एकत्रित लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने आसपास कैमरे को चेक किया। जिसमें दो संदिग्ध बदमाश को भागते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News