Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में यहां धान खरीदी को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली है। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले में खुद संज्ञान लिया है। साथ ही अधिक मात्रा में ली गई धान की मात्रा की वसूली करने और उपार्जन कार्य से ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, मामला त्योंथर का है, जहां धान खरीदी केंद्र से धान गायब था। इसे लेकर कलेक्टर ने कड़ा कदम उठाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
किया गया औचक निरीक्षण
बता दें कि अधिकारी सोहागी धान उपार्जन केंद्र औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान धान केंद्र से गायब मिली। इसके अलावा, अमानक स्तर की धान लेने, बोरियों के टैग में किसानों की जानकारी नहीं होने, बोरियों में उपार्जन केंद्र का छापा नहीं लगने, ऑनलाइन दर्ज मात्रा से 2800 बोरी धान ज्यादा मिलने की बात सामने आई। इसे तौलने पर बोरियों का वजन निर्धारित मात्रा में नहीं पाया गया, जो कि किसानों से ऑफलाइन खरीदा गया था।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
कलेक्टर प्रतिभा पाटिल ने मामले को संज्ञान में लेकर सेवा सहकारी समिति देवघर के सेवा सहकारी समिति त्योंथर के प्रबंधक तथा उपार्जन केंद्र प्रभारी अम्बुज पाठक को निलंबन की कार्यवाही करने, अधिक मात्रा में ली गई धान की मात्रा की वसूली करने, उपार्जन कार्य से ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है।
उपार्जन कार्य में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर सेवा सहकारी समिति त्योंथर के प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी अम्बुज पाठक को निलंबन की कार्यवाही करने, अधिक मात्रा में ली गई धान की मात्रा की वसूली करने, उपार्जन कार्य से ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया है।#Rewa
— Collector Rewa (@RewaCollector) January 16, 2025