Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक खबर सामने आई है, जहां गलत जानकारी देकर पासपोर्ट बनवाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर आरोप है कि उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और अपनी सही जानकारी उनसे छुपाई है।
फिलहाल, युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
अमहिया का मामला
दरअसल, मामला अमहिया थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने इस बात का खुलासा किया। मामले को लेकर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का नाम रोहित है, जिसे वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ लिया गया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
आरोपी की तलाश शुरू
आगे उन्होंने बताया कि रोहित के खिलाफ साल 2019 में पहले भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया जा चुका है। वह पेशे से होटल कारोबारी है, जिसने अपने होटल में विदेशी नागरिक के रुकने की जानकारी नहीं दी थी, जो कि कानूनन अपराध है। इसलिए उसपर मामला दर्ज था।