PM Modi Rewa Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं और राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही, वो 7853 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे। इस समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को समर्थन देंगे। बता दें कि पीएम के आगमन पर मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत किया जाएगा। केवल इतना ही नहीं, इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रीवा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और मुख्य समारोह स्थल पर शनिवार को अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया है। संभागायुक्त अनिल सुचारी और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अपनी टीम के साथ और हेलीपैड का भ्रमण करके यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल में विशिष्ट व्यक्तियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिए।
🔵 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को आयेंगे रीवा
🔵 राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में होंगे शामिलRM: https://t.co/XPHVDhktPm@narendramodi@PMOIndia @CMMadhyaPradesh #JansamparkMP pic.twitter.com/lPaoSj054N
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 22, 2023
3,700 पुलिस जवानों की ड्यूटी पर रहेंगे तैनात
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए कई अन्य उपाय भी अपनाए जाएंगे। सुरक्षा कर्मियों की टीम को तैयार रखा जाएगा, आवागमन और निकासी के लिए सुनिश्चित किया जाएगा और समारोह के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा कि कोई भी अनुचित कार्य न हो। SPG, CRPF के जवानों के अलावा पूरे राज्य के IG, DIG, SP, एडिशनल SP, DSP समेत 3,500 से 3,700 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो कि उनकी सुरक्षा करेंगे।
🔵 रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 हजार से अधिक हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
🔵 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे
RM: https://t.co/CfEyXhVo6D@narendramodi@PMOIndia@CMMadhyaPradesh#PMAYG pic.twitter.com/fOp8nNiRKL— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 22, 2023
इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेशभर के लोगों की आने की उम्मीद है। इसलिए 5 हजार वाहन पार्किंग की तैयारी की गई है। इससे आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की समस्या कम होगी और उन्हें अपने वाहन को सुरक्षित रखने का मौका मिलेगा। रीवा जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। जिससे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।
👉 पंचायतराज सम्मेलन में रहेगी 7,550 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
👉 सभी वाहन चालक तथा वाहन मालिक यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन खड़ा करें
RM: https://t.co/P7CbIME5dc#JansamparkMP pic.twitter.com/o5iYFi1cAb— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 22, 2023
लाखों हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते और आधुनिक आवास प्रदान करने का उद्देश्य होता है। रीवा जिले में इस योजना के तहत, 18 हजार से अधिक हितग्राहियों को नए घरों का होगा गृह प्रवेश, यह एक बड़ी सफलता है। इसके अलावा, जल जीवन मिशन के लिए 7573 करोड़ 64 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें अनेक समूह जल प्रदाय योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, भूमिहीनों को पट्टा वितरण भी किया जाएगा। यह सभी उपलब्धियां मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही सकारात्मक होगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 7,853 करोड़ रु. लागत की चार बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास कर 4036 गांव के 9,47,731 परिवारों को पेयजल का देंगे उपहार.
RM: https://t.co/CdLuPMFF1M pic.twitter.com/ydBcjDkGel
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 22, 2023
साप्ताहिक अवकाश
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रीवा जिले में सोमवार यानि 24 अप्रैल को सभी व्यावसायिक संस्थानों और दुकानों को साप्ताहिक अवकाश का ऐलान किया गया है। यह निर्णय दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-13 के तहत लिया गया है। इस दिन बाजार बंद रहेगा इसलिए लोग अपनी जरूरतों के लिए अन्य दिन दुकानों से वस्तुएं खरीद लें ताकि उस दिन आपको किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।