Rewa News : रीवा में बोनी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि कृषि विभाग के बीज निगम ने बीज वितरण का कार्य आरंभ कर दिया है। मानसून की शुरुआत से किसानों में उत्साह है। वे अच्छे बीज और खाद की खरीदारी में जुटे हैं। वहीं, किसानों को कम लागत में अच्छी क्वालिटी वाले बीज मिल रहे हैं, जिससे उनकी फसल उत्पादन में सुधार होगा और वे अच्छे लाभ कमा सकेंगे।
कृषि विभाग बीज निगम के डिप्टी डायरेक्टर के अनुसार, बीज कृषि विभाग और बाजार दोनों स्थानों पर उपलब्ध हैं। विभाग के पास धान के बीज डेढ़ लाख क्विंटल की मात्रा में मौजूद हैं और यूरिया भी उपलब्ध है। हालांकि, इस बार डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) खाद की कमी होने की संभावना है। आगे उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की कमी के कारण यह संकट उत्पन्न हो सकता है। जिसे लेकर सरकार से निर्देश भी मिल चुके हैं।
उपलब्ध बीजों की कीमत
मूंग: 11,530 रुपए प्रति क्विंटल (1,000 रुपए का अनुदान)
सोयाबीन: 7,550 रुपए प्रति क्विंटल (1,000 रुपए का अनुदान)
अरहर: 12,850 रुपए प्रति क्विंटल (5,000 रुपए का अनुदान)
कोद: 5,750 रुपए प्रति क्विंटल (2,860 रुपए का अनुदान)
धान: 4,900 रुपए प्रति क्विंटल (2,000 रुपए का अनुदान)
धान की चार किस्में उपलब्ध
- जीरा शंकर
- एम. टी. 1156
- जे. आर. 206
- जे. आर. 767
सोयाबीन की किस्म
- जे. एस. 2069
वहीं, कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इस बार यूरिया की आपूर्ति पिछले वर्ष की तरह ही होगी, लेकिन डीएपी की उपलब्धता में मुश्किल होगी। इसका कारण यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की कमी है। इसलिए सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को डीएपी के बजाय दूसरी खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाए।