रीवा, डेस्क रिपोर्ट। असल में हीरो माने जाने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर ऐसा काम किया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है, इस बार अभिनेता सोनू सूद ने मध्य प्रदेश में ऐसे लोगों की मदद की है जिन्होंने हादसे में अपने हाथ पैर खो दिए, अभिनेता सोनू सूद को ट्विटर के माध्यम से पता चला कि तीन अलग-अलग हादसे में रीवा जिले के तीन युवाओं ने अपने हाथ पैर गवां दिए हैं तो वह मदद करने के लिए आगे आ गए। उन्होंने तीनों युवाओं को न केवल अपने खर्च पर सूरत बुला लिया है बल्कि उनका इलाज भी वहां के नामी किरण अस्पताल में करा रहे हैं जहां पर तीनों को आर्गन ट्रांसप्लांट किया जाएगा। तीनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। लिहाजा अभिनेता सोनू सूद द्वारा की जा रही मदद की चर्चा इंटरनेट मीडिया में बड़ी तेजी से फैल रही है। आर्गन ट्रांसप्लांट के बाद तीनों को नई जिंदगी मिल सकेगी।
यह भी पढ़े.. मुरैना : शहर के बीचों बीच स्थित एसबीआई के एटीएम पर चोरों ने किया हाथ साफ
सोनू सूद ने जिन लोगों के ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवाये है, उनमें पहला मामला रीवा के लौआ निवासी यज्ञ नारायण वर्मा पिता विश्राम वर्मा का है, यज्ञ बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी थे। लाइन मेंटेनेंस का काम करते समय हादसे का शिकार हो गए थे। जिससे दोनों हाथ झुलस गए। इलाज में अधिक पैसे खर्च होने के कारण घर भी चलाना मुश्किल हो रहा था अब उनकी मदद के लिए सोनू आगे आए है, वही दूसरा मामला नई गढ़ी के बैजला कमलाकर कुशवाहा पिता राम प्रसाद कुशवाह का है सालभर पहले थ्रेसर से कमलाकर का हाथ कट गया था। सोनू अब कमलाकर का भी इलाज करवा रहे है, वही तीसरा मामला देवतालाब के उमरी के प्रवीण तिवारी का है, प्रवीण 8 फरवरी 2021 को हादसे का शिकार हो गए थे। डाक्टरों ने पैर काट दिया। मध्यप्रदेश में सही इलाज नहीं मिला तो एक साल से रायपुर एम्स में इलाज करा रहा था। अब उनी मदद भी सोनू कर रहे है। इन तीनों ही लोगों का इलाज सूरत में शुरू हो चुका है और यह जल्द ही अपने नये हाथ और पैरों के साथ वापस अपने घर लौटेगे। कोरोना काल में हीरो बने सोनू सूद आज भी लोगों के दिलों में अपनी समाज सेवा से राज कर रहे है।