Tue, Dec 30, 2025

रीवा में 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, एसएएफ मैदान में परेड का अभ्यास जारी, SP ने लिया जायजा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस बार की खास बात यह है कि बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी सलामी परेड का हिस्सा बनने जा रही है। रिहर्सल के दौरान मौके पर एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल मौजूद रहे।
रीवा में 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, एसएएफ मैदान में परेड का अभ्यास जारी, SP ने लिया जायजा

Rewa News : हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जिसके लिए काफी दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है। इस खास मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लाल किले पर आकर्षक झांकियां निकाली जाती है। इसी कड़ी में रीवा में भी 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है।

बता दें कि एसएएफ मैदान में आंतरिक सुरक्षा बल की विभिन्न टुकड़ी सहित एनसीसी, स्काउट दल द्वारा परेड का अभ्यास किया गया। जिसकी तैयारियों का जायजा एसपी ने लिया।

मिलाया कदमताल

परेड का अभ्यास के दौरान कमांडर सहित प्लाटून कमांडर और टुकड़ियों के सदस्यों ने कदमताल मिलाया। साथ ही हर्ष फायरिंग की टाइमिंग मिलाने का भी अभ्यास किया गया। इस बार की खास बात यह है कि बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी सलामी परेड का हिस्सा बनने जा रही है। रिहर्सल के दौरान मौके पर एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल मौजूद रहे।

एडिशनल एसपी ने दी ये जानकारी

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिहर्सल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया गया है, ताकि 26 जनवरी के दिन कोई भूल-चूक ना हो। साथ ही सभी को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। इस खास मौके पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा सलामी दी जाएगी। मैदान के आसपास के इलाकों में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा, साफ-सफाई भी जोरों पर है।